फैन-पैड पॉलीहाउस में शिमला मिर्च की क्रांति! 85 दिन में बंपर उत्पादन
अलवर के किसान अब आधुनिक खेती की मिसाल बनते जा रहे हैं। यहां के एक हाईटेक फैन-पैड पॉलीहाउस में उगाई जा रही रंगीन शिमला मिर्च की खेती ने इलाके में नई क्रांति ला दी है।
कैसे होती है फैन पैड पॉलीहाउस में शिमला मिर्च की खेती?
यह पॉलीहाउस सिस्टम विशेष रूप से नियंत्रित तापमान (लगभग 25°C) और ड्रिप न्यूट्रिएंट मैनेजमेंट के साथ काम करता है। बीज बोने के लिए आधुनिक गोल प्रोट्रे ट्रे का उपयोग किया जाता है, जिससे पौधों की जड़ें मजबूत बनती हैं और ग्रोथ भी तेज होती है।
चुनी गई बेहतरीन किस्में
किसान ने अपने अनुभव के आधार पर शिमला मिर्च की ऐसी किस्में चुनी हैं जो राजस्थान की जलवायु के लिए अनुकूल हैं—कलश, रिजवान, सेजेंटा और युक्सल की रेड व येलो वैरायटीज प्रमुख हैं। इन किस्मों में रोग प्रतिरोधक क्षमता ज्यादा होती है और इनका उत्पादन भी बेहतरीन रहता है।
Video Source:- gaonjunctionofficial
और ये भी पढ़े:- बिना रजिस्ट्रेशन ड्रोन उड़ाना होगा मुश्किल, किसान कर लें रजिस्ट्रेशन तुरंत!