Menu

Follow Us

मानसून की बारिश के बाद खेतों में धान, मक्का और मूंग की बुवाई करते किसान

अच्छे मानसून का असर, खरीफ फसलों की बुवाई में आई रफ्तार

Ashish Chouhan 1 week ago 0 4

देशभर में खरीफ फसलों की बुवाई अब पूरे जोर पर है। खेतों में हरियाली लहलहाने लगी है और किसान उम्मीदों से लबरेज़ हैं। ताज़ा सरकारी आंकड़ों के अनुसार, इस बार खरीफ फसलों की बुवाई पिछले वर्षों की तुलना में कहीं तेज़ हो रही है – अब तक करीब 75% सामान्य क्षेत्र में बुवाई पूरी हो चुकी है।

खरीफ फसलों की बुवाई में आई तेज़ी

1 जून से 28 जुलाई के बीच देशभर में औसतन 7% ज्यादा बारिश दर्ज की गई है। खासकर मध्य भारत और उत्तर-पश्चिमी राज्यों (पंजाब, हरियाणा, यूपी, राजस्थान) में 19% तक अधिक वर्षा हुई, जिससे खेतों में बुवाई का काम समय पर और तेज़ी से हो सका।

फसलों ने रफ्तार पकड़ी है

धान की खेती – अब तक 245.1 लाख हेक्टेयर में धान बोया जा चुका है, जो पिछले साल के मुकाबले 13.4% ज्यादा है। अच्छी बारिश और समय पर खेत तैयार होने से किसानों ने धान की बुवाई में ज़ोर लगाया है।

मक्का की बुवाई – अब तक इसका रकबा 85.6 लाख हेक्टेयर तक पहुंच गया है, जो पिछले साल की तुलना में 8.4% ज्यादा है। मक्का की अच्छी कीमत और कम लागत ने किसानों का भरोसा फिर से जीता है।

मूंग की खेती– इस बार मूंग का रकबा 16.1% की बढ़त के साथ 30.6 लाख हेक्टेयर तक पहुँच गया है। लगता है किसान अब दलहनों की ओर लौट रहे हैं, खासकर मूंग जैसी फसलों की तरफ जिनमें कम समय में अच्छी कमाई होती है।

गन्ना और जलाशयों ने बढ़ाया भरोसा

गन्ने की बुवाई इस साल 55.16 लाख हेक्टेयर में पूरी हो चुकी है, जो पिछली बार से ज्यादा है। वहीं, देश के 161 बड़े जलाशयों में 60.75% जल भंडारण दर्ज किया गया है यह आने वाले महीनों में सिंचाई और फसलों की बढ़वार के लिए बेहद सकारात्मक संकेत है।

और ये भी पढ़े:- पान की खेती को मिलेगा बढ़ावा, जानिए पान विकास योजना की पूरी जानकारी

Written By

Leave a Reply

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *