Menu

Follow Us

राख का उपयोग कर मिट्टी की उर्वरता बढ़ाते हुए हरे-भरे पौधे

राख से मिट्टी बने उपजाऊ, पौधे हों ताक़तवर – जानिए पूरी गाइड

Ashish Chouhan 3 days ago 0 3

 शहरी भागदौड़ भरी ज़िंदगी में भी आजकल लोग अपने छोटे-छोटे स्पेस में गार्डनिंग का शौक ज़रूर पूरा कर रहे हैं। लेकिन कई बार पौधे ठीक से बढ़ते नहीं हैं। ऐसे में महंगी खादों के पीछे भागने से बेहतर है कि आप घर में ही मौजूद एक सिंपल चीज़ आज़माएं राख। ये फ्री है, नेचुरल है और पौधों की ग्रोथ में काफी असरदार भी है।

पौधों के लिए राख क्यों है फायदेमंद?

राख में पोटाश, कैल्शियम, मैग्नीशियम, और फॉस्फेट जैसे कई जरूरी पोषक तत्व मौजूद होते हैं। ये सभी पोषक तत्व पौधों की जड़ों की मजबूती, फूल-फलों की गुणवत्ता और मिट्टी की उर्वरता बढ़ाने में मदद करते हैं। खासकर पोटाश, जो पौधों को रोगों से लड़ने की ताकत देता है।

मिट्टी और पौधों के लिए राख का इस्तेमाल कैसे मदद करता है?

  • राख मिट्टी की खटास (अम्लता) को कम करती है, जिससे मिट्टी स्वस्थ रहती है।
  • इसकी खुशबू और गुण कीड़े-मकोड़ों को दूर भगाते हैं।
  • राख से पौधों की जड़ों की बढ़वार तेज होती है, जिससे पौधा मजबूत बनता है।
  • साथ ही, इससे फूलों और फलों की संख्या और उनकी क्वालिटी दोनों बेहतर हो जाती है।

पौधों के लिए कैसी राख का करें इस्तेमाल?

  • लकड़ी या उपले की राख सबसे अच्छी होती है  यह नेचुरल और पौधों के लिए फायदेमंद होती है।
  • इस्तेमाल से पहले राख को छान लें, ताकि उसमें कोई बड़ा टुकड़ा या कंकड़ न रह जाए।
  • कोयले या प्लास्टिक जली हुई राख का कभी इस्तेमाल न करें। यह पौधों को नुकसान पहुंचा सकती है।

राख का इस्तेमाल कैसे करें?

  • आप सीधे राख को मिट्टी में हल्के से मिलाकर डाल सकते हैं।
  • गमलों के पौधों के लिए थोड़ी-सी राख मिट्टी में मिलाकर हर 15-20 दिन में दें।
  • पत्तों पर पाउडर की तरह बहुत हल्के से छिड़क सकते हैं, लेकिन ध्यान रहे कि ज्यादा मात्रा में न डालें।

और ये भी पढ़े:- बीटी कॉटन पर फिर संकट: गुलाबी सुंडी से कपास की फसल पर भारी खतरा

Written By

Leave a Reply

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *