Menu

Follow Us

मेरठ के किसान की एप्पल बेर की खेती करते हुए तस्वीर, जो गन्ने से दोगुना मुनाफा कमा रहे हैं।

एप्पल बेर की खेती से दोगुना मुनाफा कैसे कमाएं – मेरठ किसान का अनुभव

Ashish Chouhan 1 day ago 0 3

आज हम आपको मेरठ के मवाना इलाके से एक खास किसान की कहानी लेकर आए हैं, जिन्होंने गन्ने की खेती के बीच में एक नया प्रयोग किया और एप्पल बेर की खेती से गन्ने से दोगुना मुनाफा कमाया। चलिए जानते हैं उनके अनुभव और खेती के तरीके।

एप्पल बेर की तीन प्रमुख वैरायटी:

  • बाल सुंदरी (Bal Sundari) – सबसे टॉप वैरायटी, अच्छी बनावट, ज्यादा लार और बेहद मीठा।
  • मिस इंडिया (Miss India) – डबल कलर वाली खास वैरायटी।
  • नूरानी (Noorani) – सुनहरी रंगत के साथ आकर्षक फल।

किसान अशोक कुमार का अनुभव:

अशोक कुमार जी ने पश्चिम बंगाल से 300 पौधे मंगाए थे और इन्हें मेरठ के गन्ना बेल्ट में लगाया। उनका कहना है कि:

  • पहले साल में पौधे 25-30 किलो फल देंगे।
  • दूसरे साल से प्रति कटिंग लगभग 50-60 किलो फल उत्पादन होगा।
  • पहले साल के बाद, वे लगभग ₹5 लाख का मुनाफा कमाने में सफल रहे, जो गन्ने के मुनाफे से दोगुना है।
  • वे एक एकड़ से 20 लाख तक की आमदनी का अनुमान लगाते हैं, खासकर अगर पपीते की खेती भी एप्पल बेर के साथ मिलाकर की जाए।

Video source :- @gaonjunctionofficial

और ये भी पढ़े:- चमेली की खेती पर संकट वैज्ञानिकों ने बताया नया खतरा जानिए

Written By

Leave a Reply

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *