Menu

Follow Us

नर्सरी से पौधा खरीदते हुए पौधे की जड़ और पत्ते जांच रहा है

नर्सरी से पौधा खरीदने से पहले ज़रूर जान लें ये बातें, नहीं तो होगा पछतावा

Ashish Chouhan 1 month ago 0 15

Nursery: खेती, गार्डन, घर या ऑफिस की खूबसूरती बढ़ाने के लिए लोग अक्सर नर्सरी से पौधे खरीदते हैं। , लेकिन घर लाने के बाद वो पौधे पीले पड़ने लगते हैं या कुछ ही दिनों में सूख जाते हैं। असल में, नर्सरी में बहुत सारे पौधों के बीच से अच्छा पौधा चुनने के चक्कर में लोग कुछ आम गलतियां कर बैठते हैं। अगर इन छोटी-छोटी बातों का ध्यान न रखा जाए, तो मेहनत और पैसे दोनों की बर्बादी हो सकती है। इसलिए पौधा खरीदते समय कुछ जरूरी बातों का ध्यान रखना बहुत जरूरी है, ताकि पौधे लंबे समय तक हरे-भरे और स्वस्थ रहें। नर्सरी से पौधा खरीदने के टिप्स

ऐसा न हो इसलिए आइए जानते है पौधे खरीदते समय किन बातों का ध्यान रखना चाहिए.

  • अगर आप पौधे खरीद रहे हैं, तो उसके साइज का जरूर ध्यान रखें। छोटे और बड़े पौधों के अपने-अपने फायदे और नुकसान होते हैं। जैसे, छोटे पौधे सस्ते होते हैं और संभालना आसान होता है, जबकि बड़े पौधे महंगे हो सकते हैं और ज्यादा जगह लेते हैं। इसलिए पौधा खरीदते समय उसका साइज अपनी जरूरत और जगह के हिसाब से ही चुनें।
  • अगर आप नर्सरी या मार्केट से पौधा खरीद रहे हैं, तो उसे घर लाने से पहले अच्छी तरह जांच लेना बहुत जरूरी है। कोशिश करें कि ऐसा कोई पौधा न लें जो कमजोर, मुरझाया हुआ या टूटे-फूटे पत्तों वाला हो। एक अच्छे और हेल्दी पौधे की पत्तियां हरी, ताजी और मुलायम दिखती हैं।

  • पौधे को खरीदते समय उसके लेबल को ध्यान से पढ़ना भी बहुत जरूरी होता है। क्योंकि लेबल पर लिखी जानकारी से आपको यह पता चलता है कि उस पौधे को कितनी धूप चाहिए, कितनी बार पानी देना है और कौन-सा खाद उपयोग करना है।

  • पौधा खरीदते समय कोशिश करें कि ऐसा पौधा लें जिसमें नन्हीं कलियां लगी हों, न कि पहले से पूरी तरह खिले हुए फूल। जिन पौधों में पहले से ही ज्यादा फूल या पत्ते लगे होते हैं, उनमें घर लाने के बाद नए फूल आने की संभावना कम हो जाती है। ऐसे पौधे जल्दी मुरझा सकते हैं।

पौधा खरीदना सिर्फ दिखावट के लिए नहीं, बल्कि सोच-समझकर किया गया फैसला होना चाहिए। सही पौधा वह होता है जो आपके घर की धूप, जगह और आपकी देखभाल के अनुसार हो। जब आप सही पौधा चुनेंगे, तो वह अच्छे से बढ़ेगा और आपको खुशी भी देगा।

और यर भी देखे :- बरसात में टमाटर लगाने का ये है सही समय, जानें पूरी जानकारी

Written By

Leave a Reply

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *