Menu

Follow Us

उत्त्तर प्रदेश में बर्ड फ्लू निगरानी टीम पक्षियों पर नजर रखती हुई

बर्ड फ्लू अलर्ट: यूपी में चिड़ियाघरों, पक्षी विहारों में बढ़ाई गई निगरानी

Ashish Chouhan 2 months ago 0 8

बर्ड फ्लू अलर्ट: उत्तर प्रदेश में बर्ड फ्लू के संभावित खतरे को देखते हुए सरकार ने चिड़ियाघरों, पक्षी विहारों और वेटलैंड इलाकों में निगरानी बढ़ा दी है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को निर्देश दिया है कि पक्षियों की सुरक्षा को लेकर कोई ढिलाई न हो। उन्होंने खास तौर पर निगरानी, जांच और टीकाकरण को प्राथमिकता देने को कहा है ताकि किसी भी तरह के संक्रमण को समय रहते रोका जा सके।

बर्ड फ्लू अलर्ट: नेशनल पार्कों और पक्षी विहारों में कड़ी निगरानी के आदेश

इस खतरे को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सभी प्राणी उद्यानों, नेशनल पार्कों और वेटलैंड क्षेत्रों में सख्त निगरानी रखने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने साफ कहा है कि अगर किसी भी इलाके में बीमार या मृत पक्षी नजर आएं तो तुरंत सैंपल लेकर उनकी जांच करवाई जाए। स्थिति गंभीर होने पर ज़रूरत पड़ने पर कुछ क्षेत्रों को अस्थाई रूप से बंद किया जा सकता है। इन जगहों पर गश्त बढ़ाई जाएगी और आम लोगों की आवाजाही पर भी नजर रखी जाएगी, ताकि संक्रमण फैलने से रोका जा सके।

बर्ड फ्लू अलर्ट: पक्षियों की सेहत और आहार पर खास निगरानी

इस खतरे को गंभीरता से लेते हुए सरकार ने सभी संरक्षित पक्षियों और जानवरों की नियमित जांच के निर्देश दिए हैं। अब रोज़ाना उनका हेल्थ चेकअप किया जाएगा और उनके खाने-पानी को साफ़ व संक्रमणमुक्त रखने पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। अगर किसी पक्षी में सुस्ती, सांस लेने में दिक्कत या अचानक मौत जैसे लक्षण दिखते हैं, तो तुरंत सैंपलिंग और जांच कराना अनिवार्य होगा।

कर्मचारियों के लिए PPE किट और प्रशिक्षण अनिवार्य

  • अब चिड़ियाघर और पोल्ट्री फार्म में काम करने वालों को PPE किट पहनना जरूरी होगा।
  • कर्मचारियों को बर्ड फ्लू की पहचान और बचाव के बारे में खास ट्रेनिंग दी जाएगी।
  • ताकि जब भी कोई समस्या आए, वे फौरन सही कदम उठा सकें।
  • इससे बीमारी के फैलने से बचाव होगा और सभी सुरक्षित रहेंगे।

पोल्ट्री फार्म और मानव स्वास्थ्य पर भी रखी जाएगी कड़ी नजर

  • पोल्ट्री फार्म में सफाई पर खास ध्यान दिया जाएगा।
  • चूना छिड़कना जरूरी होगा ताकि संक्रमण न फैले।
  • पक्षियों की सेहत की जांच अब रोज़ाना की जाएगी।
  • स्वास्थ्य विभाग को तैयार रखा गया है किसी इंसान में लक्षण दिखें तो फौरन जांच होगी।
  • अगर किसी को बुखार, खांसी या सांस लेने में दिक्कत हो, तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क किया जाएगा।
  • सरकार ने कहा है कि हर ज़रूरी कदम समय पर उठाए जाएंगे, ताकि बीमारी न फैले।

और ये भी पढ़े:- पपीता में फूल झड़ना और गलन: जानिए इसके कारण और आसान समाधान

Written By

Leave a Reply

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *