Menu

Follow Us

ड्रिप और स्प्रिंकलर सिंचाई यंत्र, जिन पर GST घटाकर किसानों को दिया गया लाभ

ड्रिप और स्प्रिंकलर सिंचाई उपकरणों पर GST में कटौती | किसानों को राहत

Ashish Chouhan 4 weeks ago 0 9

खेती में पानी की कमी बड़ी चुनौती बन गई है, लेकिन ड्रिप और स्प्रिंकलर जैसी आधुनिक सिंचाई तकनीकें किसानों के लिए फायदेमंद साबित हो रही हैं। अब सरकार की मदद से इन्हें लगवाना पहले से कहीं ज्यादा सस्ता हो गया है, जिससे पानी की बचत और अच्छी पैदावार दोनों मुमकिन हैं।

क्या है GST में बदलाव?

सरकार ने किसानों को राहत देते हुए ड्रिप और स्प्रिंकलर जैसे सिंचाई उपकरणों पर GST 12% से घटाकर 5% कर दिया है। इसका मतलब है कि अब ये उपकरण पहले से सस्ते मिलेंगे, जिससे किसानों के लिए इन्हें अपनाना और भी आसान हो जाएगा।

कौन-कौन से सिंचाई यंत्र हुए सस्ते?

सरकार के नए फैसले के तहत अब कई सिंचाई उपकरणों की कीमतों में राहत दी गई है। इससे किसानों को सीधी बचत होगी। सस्ते होने वाले यंत्रों में शामिल हैं:

  • ड्रिप किट
  • छोटी ड्रिप किट
  • गार्डन किट
  • स्प्रिंकलर नोज़ल
  • छोटे स्प्रिंकलर मॉडल

इन यंत्रों की खरीद पर अब किसानों को ₹5,000 से ₹7,000 तक की सीधी बचत होगी।

सिंचाई की स्मार्ट तकनीक क्यों जरूरी है?

  • ये तकनीकें पौधों को जरूरत के मुताबिक सटीक मात्रा में पानी देती हैं।
  • इससे 30% से 50% तक पानी की बचत होती है।
  • साथ ही, ये फसल को बेहतर तरीके से पोषण देती हैं, जिससे उत्पादकता बढ़ती है।

और ये भी पढ़े :- हरियाणा में गेहूं बीज सब्सिडी और MSP में इजाफा, किसानों को मिली राहत

Written By

Leave a Reply

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *