Menu

Follow Us

Krishi Nivesh Portal – कृषि योजनाओं की जानकारी एक क्लिक पर

अब कृषि योजनाओं की जानकारी एक क्लिक पर : Krishi Nivesh Portal

Ashish Chouhan 3 months ago 0 5

कृषि निवेश पोर्टल (Krishi Nivesh Portal): भारत सरकार द्वारा शुरू किया गया एक ऑनलाइन प्लेटफ़ॉर्म है, जिसका उद्देश्य कृषि क्षेत्र में निवेश को बढ़ावा देना, निवेशकों और किसानों के बीच संपर्क स्थापित करना और कृषि स्टार्टअप्स, कंपनियों व राज्यों को एकीकृत करना है। 

सरकार कृषि निवेश पोर्टल के ज़रिए प्राइवेट निवेश को बढ़ावा देना चाहती है। इसका मकसद है सभी कृषि योजनाओं को एक प्लेटफॉर्म पर लाना, ताकि निवेशकों को एक ही जगह पर पूरी जानकारी मिल सके और वे आसानी से निवेश के मौके पहचान सकें।

क्या है कृषि निवेश पोर्टल?

कृषि निवेश पोर्टल एक सिंगल विंडो प्लेटफॉर्म है, जहाँ किसान, स्टार्टअप्स, निवेशक, एफपीओ और कंपनियाँ कृषि से जुड़ी सरकारी योजनाओं की जानकारी ले सकते हैं, आवेदन कर सकते हैं और उसकी स्थिति भी ट्रैक कर सकते हैं सब कुछ एक ही जगह पर।

कृषि निवेश पोर्टल के मुख्य उद्देश्य

  • कृषि क्षेत्र में निवेश बढ़ाना।
  • निवेश प्रक्रिया को आसान और पारदर्शी बनाना।
  • किसानों और निवेशकों को एक जगह पर सभी योजनाओं की जानकारी देना।
  • ऑनलाइन आवेदन और प्रगति ट्रैकिंग की सुविधा प्रदान करना।
  • निजी और सार्वजनिक निवेश को प्रोत्साहित करना।

कृषि निवेश पोर्टल की सुविधाएं

  • सरकारी योजनाओं की पूरी जानकारी – निवेशकों को एक ही जगह पर सभी योजनाओं का विवरण मिलेगा.
  • आसान निवेश प्रक्रिया – निवेशक ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे और उनकी प्रगति भी ट्रैक कर पाएंगे.
  • चैटबॉट सपोर्ट – निवेशकों के सवालों के जवाब देने के लिए AI चैटबॉट की सुविधा भी जोड़ी जाएगी.
  • 1.31 लाख करोड़ रुपये का आवंटन – सरकार ने इस बजट में कृषि क्षेत्र में निवेश को बढ़ावा देने के लिए बड़ी राशि दी है.
  • निजी निवेश को बढ़ावा – सरकार चाहती है कि निजी कंपनियां और व्यक्तिगत निवेशक कृषि क्षेत्र में निवेश बढ़ाएं.

कैसे करें कृषि निवेश पोर्टल पर निवेश? 

  • सबसे पहले कृषि निवेश पोर्टल https://krishinivesh.gov.in/ पर जाएं.
  • अपनी पसंदीदा सरकारी योजना का चयन करें.
  • निवेश से जुड़ी जानकारी पढ़ें और ऑनलाइन आवेदन करें.
  • आवेदन की प्रगति ट्रैक करें और निवेश प्रक्रिया पूरी करें.

अभी 📲 WhatsApp पर शेयर करें

Written By

Leave a Reply

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *