लहसुन की खेती का सही समय और तरीका
खेती के लिए 15 अक्टूबर से 5 नवंबर तक का समय सबसे उपयुक्त माना जाता है। इस दौरान अगर बुवाई की जाए तो फसल अच्छी तरह जमती है और उत्पादन भी ज्यादा मिलता है।बुवाई करते समय मेढ़ पद्धति अपनाना फायदेमंद रहता है। इससे कंदों का विकास बेहतर होता है और फसल में बीमारियाँ भी कम लगती हैं। इससे न केवल पैदावार अच्छी होती है, बल्कि गुणवत्ता भी बढ़िया रहती है।
लहसुन की खेती की पूरी जानकारी
मध्य प्रदेश सहित कई राज्यों में लहसुन की खेती बड़े स्तर पर होती है, लेकिन बीमारियों और गलत तकनीकों के कारण पैदावार में गिरावट आती है। इस वीडियो में जानिए:
- लहसुन की बुवाई का सही समय
- 2026 की उन्नत और बेस्ट वैरायटी
- प्रमुख रोग व उनका उपचार
- बुवाई के समय डालने वाली खाद और दवाएं
- उत्पादन बढ़ाने के लिए सही तकनीक और मार्गदर्शन
जानें कौन से महीने में करें बुवाई, कौन-कौन सी वैरायटी देती है ज्यादा पैदावार और कैसे करें रोगों से बचाव।
Video source :- TheAdvanceAgriculture
और ये भी पढ़े:- सहजन की खेती: कम निवेश में सालाना ₹3 लाख तक कमाई का बढ़िया मौका