धान खरीफ सीजन की मुख्य फसल है. मगर इस फसल पर हमेशा रोगों और कीटों का खतरा रहता है. कृषि विशेषज्ञों की मानें तो धान की खेती करने वाले किसानों को थोड़ा सावधान रहने की जरूरत है. अगर किसान धान फसल को लेकर सावधान रहेगें तो धान की फसल को रोगों और कीटों से बचाया जा सकता है. ऐसे में आज के सलाह मशवरा के इस एपिसोड में जानिए कि कैसे किसान धान की फसल पर लगने वाले तना छेदक और गंधी बग कीट से छुटकारा पा सकते है. इस वीडियो में आप जानेंगे गंधी बग और तना भेदक कीट से अपने धान के फसल को कैसे बचाएं | यह कीट आपके फसल को पुष्पन से बाली बनने तक की अवस्था में ज्यादा प्रभावित करते हैं |
Video source: Bihar Agricultural University Sabour
और ये भी देखे :- जानिए क्या है स्कैफोल्डिंग फार्मिंग और कैसे बदल रही है खेती की दुनिया