पपीता में फूल झड़ना और गलन: किसान किशनलाल धाकड़ ने अप्रैल 2025 में अपने खेत में Red Lady 786 वैरायटी के 850 पपीते के पौधे लगाए। तीन महीने में ही पौधों पर जबरदस्त फ्रूटिंग देखने को मिली हर पौधे पर लगभग 20–25 फल दिखाई दे रहे हैं। लेकिन इसी बीच बारिश के लगातार होने और धूप न निकलने की वजह से कुछ पौधों में फूल झड़ने और फल गलन की समस्या सामने आई।
Video source :- @advancefarming-k6j
और ये भी पढ़े :- सिंघाड़ा की खेती: कम मेहनत में ज्यादा मुनाफा, किसान कमा रहे लाखों