सुपारी की खेती (Arecanut Farming) : बरसात के मौसम में किसान तरह-तरह के फलदार पेड़ लगाते हैं। ऐसे में आज हम आपको एक ऐसे पेड़ के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसे एक बार लगाने के बाद आप करीब 70 साल तक लगातार कमाई कर सकते हैं।
Supari Ki Kheti: किसान आमतौर पर आम, अमरूद और संतरे जैसे फलों की खेती करते हैं क्योंकि इनसे अच्छी कमाई होती है। लेकिन बहुत से लोगों को यह नहीं पता कि कुछ ऐसी बागवानी फसलें भी हैं जो और ज्यादा फायदे वाली हैं।आज हम आपको एक ऐसी ही खास फसल के बारे में बता रहे हैं अगर एक बार आपने खेती कर दी, तो आप 2 या 3 साल नहीं, बल्कि पूरे 70 साल तक इससे पैदावार ले सकते हैं। मतलब आप और आपकी अगली पीढ़ी भी इससे कमाई कर सकती है और वो भी बिना बार-बार लगाने के।
कैसे करें सुपारी की खेती
सुपारी की रोपाई के लिए जून-जुलाई सबसे अच्छा समय है। इसकी खेती सभी तरह की मिट्टी में हो सकती है, लेकिन दोमट और भुरभुरी मिट्टी सबसे बढ़िया रहती है। पहले बीजों से नर्सरी बनाएं और 6 महीने के बाद मजबूत पौधे को खेत में 2.5-3 मीटर दूरी पर लगाएं। इन्हे गर्मियों में नियमित पानी दें और बीमारियों से बचाव करें। पहली फसल 5-7 साल में आएगी, और पेड़ कई दशकों तक उपज देगा, जिससे अच्छी कमाई होगी।
सुपारी का उत्पादन और इस्तेमाल
भारत सुपारी की खेती के मामले में दुनियाभर में पहले नंबर पर आता है। सुपारी का ज्यादा इस्तेमाल पान, माउथ फ्रेशनर, और गुटखा मसाले में होता है। हिंदू पूजा और धार्मिक अनुष्ठानों में इसका खास महत्व है। सुपारी में औषधीय गुण भी होते हैं, इसलिए इसे कई बीमारियों में इस्तेमाल किया जाता है। देश में इसकी मांग ज्यादा होने से यह अच्छी कीमत पर बिकती है और किसान इससे अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं।
कमाई कितनी होगी?
Supari: सुपारी की खेती से कमाई आपके क्षेत्र, देखभाल और उत्पादन पर निर्भर करती है। सुपारी के पौधे तकरीबन 5 से 8 सालों के बीच पैदावार देना शुरू कर देते. सुपारी की कीमत (Arecanut Price) करीब ₹400 से ₹600 प्रति किलो तक होती है। अगर एक एकड़ में किसान सुपारी की खेती करते हैं. किसान इससे अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं। खेत में पेड़ों की संख्या के हिसाब से ये मुनाफा लाखों तक पहुंच सकता है.
और ये भी देखे :- सही वक्त, सही सब्ज़ी! जुलाई में इन पौधों की बुवाई से मिलेगा बढ़िया उत्पादन
लाइव मंडी भाव जानने के लिए यहाँ पर क्लिक करे https://deshkakisan.com/mandi-rates/फिर अपने राज्य, जिला के नाम का चयन करें। उसके बाद “Show Rates” बटन पर क्लिक करें। आपको ताज़ा मंडी भाव स्क्रीन पर दिख जाएंगे।