देश के अब कई राज्यों में बारिश शुरू हो गई है। बारिश आते ही देश में खरीफ फसलों की भी बुवाई शुरू हो गई है. लेकिन बोआई से पहले कुछ जरूरी तैयारियां करना बहुत जरूरी होता है। तो जाने ये जरूरी बातें।
जून-जुलाई का महीना खेती के लिए बहुत जरूरी होता है। जैसे ही शुरू होती है, वैसे ही पूरे देश में खरीफ फसलों की बुवाई शुरू हो जाती है। अगर आप चाहते है कि फसल अच्छी हो और पैदावार ज्यादा मिले, तो बारिश के साथ-साथ खेत कुछ जरूरी काम पहले ही निपटा लें।
पहला महत्वपूर्ण कार्य
पहली बारिश के बाद किसानों को अपने खेत में कुछ जरूरी काम तुरंत कर लेने चाहिए, ताकि फसल खराब होने से बचाई जा सके. सबसे पहले खेत से पानी निकालने का अच्छा इंतजाम करना बहुत जरूरी होता है। पहली बारिश के बाद पानी जमा होने से बीज गल सकते है और पौधे भी गल सकते है. इसलिए किसानो को अपने खेतो में मेड़ों की मरम्मत करें, नालियों की सफाई करें और जल निकालने का अच्छा इंतजाम करना चाहिये जससे पानी का बहाव बना रहे.
दूसरा महत्वपूर्ण कार्य मिट्टी की जांच कराना
किसान कई उर्वरक डालते हैं, जिससे मिट्टी की गुणवत्ता खराब हो जाती है. अगर बारिश के बाद मिट्टी की जांच सही से कर ली जाए, तो उसमें मौजूद पोषक तत्वों की सही जानकारी मिलती है. किसान खाद का उपयोग करे जिससे उत्पादन बढ़ता है.
तीसरा महत्वपूर्ण बीज उपचार
बरसात के मौसम में नमी ज्यादा होने की वजह से बीजों में फफूंदी लग सकती है और दूसरी बीमारियां लगने का डर बना रहता है। बिज को बुवाई से पहले दवा से उपचारित करना जरूरी है। इससे बीज में फफूंदी, सड़न और कीट रोग लगने से बचाता हैं। गोमूत्र, नीम की खली या ट्राइकोडर्मा जैसी जैविक दवाओं से भी बीज का उपचार कर सकते हैं।
और ये भी पढ़े :- किराए पर मिलेंगे कृषि यंत्र, अब खेती को बनाएं आसान और सस्ता